बारां/सीसवाली (फिरोज खान)। सीसवाली में नगर में पिछले एक महीने से उत्सव का माहौल है, कारण एक के बाद एक के बाद एक अच्छी खबरें, सर्वप्रथम राकेश मीणा का भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन, दूसरा भगवान् स्वरुप मोरवाल का भारतीय सेना से निवृत होना और अब सभी के चहेते और विभिन्न प्रतिभाओ के धनी महेंद्र शर्मा जो पेशे से राजस्थान रोडवेज में परिचालक के पद पर बारां डिपो में कार्यरत हैं, वे ग्राम में आयोजित किसी भी सार्वजनिक समारोह में एंकरिंग और सुभाष स्कूल में प्रधानाध्यापक भी रह चुके हैं। उसी कड़ी में एक और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए महेंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया और राजस्थान का नाम समूचे भारतवर्ष में गौरवान्वित किया। इन तीनों के सम्मान के लिए आज स्पोर्ट्स कमेटी सीसवाली के तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। आयोजन कमेटी अध्यक्ष राधेश्याम नागर, जनरल रेफरी अब्दुल सलाम मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बताया कि पार्क के बालाजी बस स्टैंड पर आयोजित समारोह की शुरुआत बालाजी के पूजन से शुरू हुई। इसके बाद सभी अतिथियों का फूल माला, साफा बंधन और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। समारोह में सुरेंद्र हाड़ा, सुरेश खंडेलवाल, भगवती प्रसाद गौतम, पूर्व प्रधान चंद्रप्रकाश बोहरा, श्रवणलाल मीणा, लेखराज नागर, गिरिराज मीणा, शारीरिक शिक्षक राधेश्याम मीणा, मोहन मीणा, अशोक शर्मा शारीरिक शिक्षक, प्रदीप मीणा शारीरिक शिक्षक, बनवारी सोनी, महावीर राठौर, मुकेश मीणा शारीरिक शिक्षक, बृजराज पोटर, रामू पंकज, यूनुस खान, युसूफ खान, नासिर शाह, तालिब अंसारी, कालू कुरैशी, सत्येंद्र भाया, मोनू कलवार, मुकेश गोचर, धर्मराज मीणा, निरंजन मीणा, प्रमोद शर्मा, विशाल यादव, अरविन्द मोरवाल, लोकेश गोचर, राजेंद्र यादव और पूरी स्पोर्ट्स कमेटी ने सभी का माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के पश्चात सभी ने मंच से अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद कस्बे में भ्रमण किया।